Body Pain Remedy | बदन दर्द दूर करने का घरेलू उपाय | DIY | BoldSky

2017-06-22 21

There is no such person in today's time, who is not complaining of body pain, sometimes headache , body ache or back pain. To remove body pain every day taking medicines is also harmful for the health. So today's DIY video we are showing a homemade recipe , which has been used to remove body pain for centuries.

आज के समय में ऐसा कोई नहीं है, जिसे बदन दर्द की शिकायत न हो , कभी कमर तो कभी सिर दर्द की परेशानी लगी रहती है । बदन दर्द को दूर करने के लिए हर रोज दवाइयां लेना भी सेहत के लिए हानिकारक है । इसलिए आज के इस डीआईवाई वीडियो में एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे है , जिसका इस्तेमाल सदियों से बदन दर्द को दूर करने में किया जाता रहा है ।